राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में जबलपुर ने लहराया परचम

राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में जबलपुर ने लहराया परचम

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-15 08:40 GMT
राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में जबलपुर ने लहराया परचम

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन व फुटबॉल स्पर्धा का शुभारंभ पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में हुआ। राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, उज्जैन और जबलपुर संभाग के लगभग 700 विद्यार्थी इस खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। शुभारंभ के बाद बैडमिंटन स्पर्धा हुई। जिसमें 14 वर्ष आयुवर्ग में पहला मैच जबलपुर व उज्जैन संभाग के बीच खेला गया, जिसमें जबलपुर विजेता रहा। दूसरा मैच भोपाल व नर्मदापुरम संभाग के बीच खेला गया जिसमें भोपाल विजेता बना है। तीसरे मैच में आदिवासी विकास को हराकर ग्वालियर विजेता बना है। वहीं 19 वर्ष आयुवर्ग में इंदौर व उज्जैन संभाग के बीच खेले गए मैच में इंदौर विजेता रहा। ग्वालियर और आदिवासी विकास के बीच खेले गए मैच में आदिवासी विकास विजयी रहा है। 
नर्मदापुरम ने सागर को हराया
फुटबॉल के चार मैच खेले गए। पहला मैच बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग और ग्वालियर संभाग की टीमों के बीच हुआ। ग्वालियर संभाग ने यह मैच 4-0 के अंतर से जीत लिया है। वहीं दूसरा मैच नर्मदापुरम संभाग व सागर संभाग के बीच हुआ जिसे नर्मदापुरम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11-0 के अंतर से जीत लिया है। बालक वर्ग में रीवा व शहडोल संभाग के बीच 1-1 गोल से मैच टाय हो गया। वहीं उज्जैन व नर्मदापुरम के बीच खेला गया मैच उज्जैन संभाग ने 2-0 के अंतर से जीत लिया है।
 

Tags:    

Similar News