वर्धा, गोंदिया, यवतमाल के लिए काली सूची में डाली जोंधले पाटील एंड कंपनी

वर्धा, गोंदिया, यवतमाल के लिए काली सूची में डाली जोंधले पाटील एंड कंपनी

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-22 11:55 GMT
वर्धा, गोंदिया, यवतमाल के लिए काली सूची में डाली जोंधले पाटील एंड कंपनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नाशिक की जोंधले पाटील एंड कंपनी को काली सूची में शामिल किया है। सरकार ने कंपनी को वर्धा, गोंदिया और यवतमाल जिले के लिए काली सूची में समाविष्ट किया है। मंगलवार को सरकार के उद्योग विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। परिपत्र के अनुसार कंपनी को साइकिल आपूर्ति न करने की शिकायत पर राज्य के उद्योग विकास आयुक्त ने जांच में दोषी पाया है। कंपनी के खिलाफ 17 खरीदी कार्यालयों से शिकायतें मिली थीं।

इसमें वर्धा, गोंदिया और यवतमाल जिला परिषद खरीदी कार्यालय से कंपनी द्वारा वस्तु की आपूर्ति करने से पहले ही अग्रिम पैसे लेने की बात सामने आई है। इसके मद्देनजर तीन जिला परिषद कार्यालय के लिए कंपनी को काली सूची में डालने का फैसला किया गया है। 13 जनवरी 2014 में कंपनी के साथ साइकिल आपूर्ति के लिए करार किया गया था, लेकिन कंपनी ने दर करार के अनुसार साइकिल की आपूर्ति नहीं की। 


 

Tags:    

Similar News