बस एक और नम्बर दो, पुलिस ने कब्ज़े में लिया वाहन

सीसीटीवी कैमरे से खुलासा बस एक और नम्बर दो, पुलिस ने कब्ज़े में लिया वाहन

Tejinder Singh
Update: 2022-10-10 12:42 GMT
बस एक और नम्बर दो, पुलिस ने कब्ज़े में लिया वाहन

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। एक जगह पर जोतिबा लक्झरी बस खड़ी कर उसका नम्बर बदले जाने की घटना शनिवार की रात को घटी । बस की नम्बर प्लेट बदले जाने का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की जानकारी कारंजा के एक वाट्सएप ग्रुप पर वायरल होने के बाद मंगरुलपीर पुलिस ने इस बस को शेलूबाज़ार में रोककर कब्ज़े में लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक पासिंग की लक्झरी बस का नम्बर बदलकर उस पर दूसरा नम्बर लगाते हुए लक्झरी बस के पुणे की ओर तेज़ी से जाने की जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत केडगे को मिली । सूचना मिलते ही केडगे के मार्गदर्शन तथा थानेदार सुनील हूड के नेतृत्व में एपीआई आजिनाथ मोरे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शेलूबाज़ार मंे इस लक्झरी बस को रोका और उसे कब्ज़े में लेकर मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन में जमा किए जाने की जानकारी मिली है । लक्झरी बस का नम्बर क्यों बदला गया इस बात को लेकर तरह-तरह के तर्क-वितर्क लगाए जा रहे है । मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है । सीसीटीवी में कैद हुए बस का नम्बर बदले जाने के दृश्य में लक्झरी बस का पहला नम्बर KA-51 D 8712 दिखाई दे रहा है जबकि बदला हुआ नम्बर KA-51 AB 3627 नज़र आ रहा है ।

Tags:    

Similar News