जस्टिस यादव ने गौड़ समाज के प्रतिनिधियों को बताईं मध्यस्थता की बारीकियां

जस्टिस यादव ने गौड़ समाज के प्रतिनिधियों को बताईं मध्यस्थता की बारीकियां

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-24 09:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।10 दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन गुरुवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस संजय यादव ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए गौड़ समाज के प्रतिनिधियों को मध्यस्थता की बारीकियां बताईं। उन्होंने कहा कि मध्यस्थता के जरिए न सिर्फ विवादों का जल्द समाधान होगा, बल्कि न्यायिक व्यवस्था के बोझ को भी कम किया जा सकेगा। 13 जुलाई से शुरु हुए दस दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में गौड़ समाज के नामांकित बुद्धजीवियों व समाजिक रूप से सक्रिय व्यक्यिों को प्राधिकरण की पोंटेशियल मीडियेटर  व सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह ने प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर के समापन अवसर पर प्राधिकरण के उप सचिव डीके सिंह, हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के सचिव राजीव कर्महे, उप सचिव अरविंद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।


 

Tags:    

Similar News