कैलाश विजयवर्गीय तय करें कि वे माफियाओं के नेता हैं या फिर भाजपा के : सीएम 

कैलाश विजयवर्गीय तय करें कि वे माफियाओं के नेता हैं या फिर भाजपा के : सीएम 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-05 17:17 GMT
कैलाश विजयवर्गीय तय करें कि वे माफियाओं के नेता हैं या फिर भाजपा के : सीएम 

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगा देने के बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का बयान उन्होंने दिया है, इससे उन्हें ही तय करना होगा की वह बीजेपी के नेता है या फिर माफियाओं के।दो दिवसीय दौरे में रविवार दोपहर को छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में पत्रकारों से पूछे गए सवाल में यह बातें कहीं। 


उन्होंने प्रदेश में यूरिया संकट के मामले में कहा कि इसके लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है, उनकी लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ छह जनवरी को एसएएफ  ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। यहां पर पूरे देश में निकाली जा रही जय जगत यात्रा और इसमें शामिल लोगों का सम्मान किया जाएगा। इस यात्रा पर उनका कहना है कि हम सभी महात्मा गांधी के 150 वां जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं, इसकी जरूरत युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक है। गांधीजी भारत की संस्कृति से जुड़े हैं, उनके विचार और उनके सिद्धांतों को जानने की जरूरत है, यात्रा का यही लक्ष्य है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News