बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची कंगना रनौत

सिखों पर आपत्तिजनक टिप्पणी बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची कंगना रनौत

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-23 16:11 GMT
बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची कंगना रनौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसान आंदोलन के दौरान सिख समुदाय पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले आरोपी फिल्म अभिनेत्री गुरुवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन के सामने हाजिरी लगाई। अभिनेत्री सुबह 11 बजे पुलिस स्टेशन पहुंची । इसके बाद रनौत से पुलिस ने करीब एक घंटे से ज्यादा पूछताछ की और उनका बयान भी दर्ज किया गया। पिछले माह सिख समुदाय के संगठन ने रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने रनौत को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था। रनौत ने इस मामले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई के दौरान रनौत के वकील ने कोर्ट को आश्वस्त किया था कि उनकी मुवक्किल मामले की जांच में सहयोग करेंगी और पुलिस के सामने भी हाजिर होगी। इस पर सरकारी वकील ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि  25 जनवरी 2022 तक इस मामले में रनौत को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेंगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करेंगी। 

सिख समुदाय ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि रनौत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके किसान आंदोलन की तुलना खालिस्तान आंदोलन से की थी। पुलिस ने इस मामले में रनौत के खिलाफ लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया है। 

Tags:    

Similar News