यात्रियों की भीड़ से पटा कारंजा बस स्टैन्ड

किराया बढ़ा यात्रियों की भीड़ से पटा कारंजा बस स्टैन्ड

Tejinder Singh
Update: 2022-11-01 12:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़) हालही में दीपावली का त्योहार सम्पन्न हुआ है और भाईदूज के चलते भाईयों से मिलने मायके जाने के लिए बहनें भी मायके रवाना हुई । इस कारण यात्रियों की भीड़ से कांरजा बस स्टैन्ड यात्रियों की भीड़ से पटा हुआ नज़र आया । लेकिन इस वर्ष दीपावली समयावधी में एस.टी. महामंडल द्वारा टिकट किराया बढ़ाने से भाईदूज के लिए मायके जानेवाली बहनों का यात्रा खर्च भी बढ़ गया । ऐसा होते हुए भी मायकी की आस और भाईयों के प्रेम के कारण बहनों के कदम मायके की ओर उठने से बस स्टैन्ड पर भीड़ देखने को मिली । प्रतिवर्ष दीपावली समयावधी में एस.टी. यात्री किराए में होनेवाली वृध्दि इस मर्तबा शनिवार 22 अक्टूबर से ही लागू होने के कारण ऐन दीपावली में यात्रियों का दीवाला निकला । एसटी यात्री किराए में 5 रुपए से 75 रुपए तक की वृध्दि हुई है । एसटी महामंडल की ओर से दीपावली समयावधी में राजस्व वृध्दि के लिए प्रतिवर्ष इस प्रकार की वृध्दि लागू की जाती है, जिससे ऐन दीपावली में बाहर गांव जानेवाले यात्रियों को आर्थिक बोझ सहना पड़ता है । यह किराया वृध्दि सादा, निमआराम, शिवशाही और एसी बसेस के लिए लागू रही । शिवनेरी और अश्वमेध बसों में किराया वृध्दि लागू नहीं रही । इस कारण बहनों ने शिवनेरी और अश्वमेध बसों में सफर करना पसंद किया।

Tags:    

Similar News