केसरकर ने मराठा आरक्षण आंदोलन में तोड़फोड़ करने वालो को चेताया, पुणे में धनगर समाज का सम्मेलन

केसरकर ने मराठा आरक्षण आंदोलन में तोड़फोड़ करने वालो को चेताया, पुणे में धनगर समाज का सम्मेलन

Tejinder Singh
Update: 2018-07-31 15:42 GMT
केसरकर ने मराठा आरक्षण आंदोलन में तोड़फोड़ करने वालो को चेताया, पुणे में धनगर समाज का सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर ने मराठा आरक्षण आंदोलन में सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वाले लोगों को चेताया है। केसरकर ने कहा कि आंदोलन के बहाने सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वालों से वूसली की जाएगी। वसूली किए बिना संबंधित लोगों पर दर्ज मामले को वापस नहीं लिया जा सकता है। इस संबंध में अदालत का आदेश है। सरकार को उसके अनुसार कार्यवाही करनी पड़ेगी। मंगलवार को केसरकर ने कहा कि मैं एक बार फिर से आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। केसरकर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट मिलने के बाद बुलाए जाने वाले महाराष्ट्र विधानमंडल के विशेष अधिवेशन में आरक्षण का हल निकल जाएगा।

आरक्षण के लिए पुणे में आज जुटेगा धनगर समाज 

मराठा आरक्षण के लिए हो रहे हिंसक आंदोलन के बीच अब धनगर समाज ने भी अपने आरक्षण की मांग तेज करने का फैसला लिया है। बुधवार को पुणे के धुधाने लॉन में धनगर समाज का सम्मेलन बुलाया गया है। सम्मेलन में आगे की रणनीति तय की जाएगी। कांग्रेस-राकांपा आघाडी सरकार ने दौरान धनगर आरक्षण का मसले ने जोर पकड़ा था। उस वक्त भाजपा के तत्कालिन प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मेरी सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में धनगर आरक्षण को लेकर फैसला लिया जाएगा। लेकिन चार साल बाद धनगर समाज को आरक्षण नहीं मिल सका है। मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन के जोर पकड़ने के बाद अब धनगर समाज ने आरक्षण की मांग कर रहा है। 

 

Similar News