कोलगवां पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश -11 लाख रू. के 17 दो पहिया वाहनों के साथ चार गिरफ्तार

कोलगवां पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश -11 लाख रू. के 17 दो पहिया वाहनों के साथ चार गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-20 11:58 GMT
कोलगवां पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश -11 लाख रू. के 17 दो पहिया वाहनों के साथ चार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। शहर के अलग-अलग मोहल्लों से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोलगवां पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 11 लाख रुपए के 17 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। टीआई मोहित सक्सेना को बुधवार शाम मुखबिर से खबर मिली कि एक युवक घूरडांग के चमन चौक पर बिना नम्बर की बाइक लेकर संदिग्ध हालत में घूम रहा है। लिहाजा अपनी टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मकसूद अनवर उर्फ बंटा पुत्र मोहम्मद उमर 45 वर्ष निवासी घूरडांग बताया। मगर जब गाड़ी के कागज मांगे गए तो गोलमोल जवाब देने लगा, बाइक का चेसिस व इंजन नम्बर भी घिसा हुआ था, ऐसे में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो बदमाश ने कृष्णनगर के कबाड़ी टोला निवासी विष्णु लोधी उर्फ विस्सू पुत्र मुन्ना 20 वर्ष, लवकुश लोनिया पुत्र रंगलाल 25 वर्ष और शुभम लोनिया उर्फ लोन पुत्र प्रहलाद 20 वर्ष के साथ मिलकर भरहुत नगर, सिद्धार्थ नगर, कबाड़ी टोला, नई बस्ती, राजेन्द्र नगर, धवारी और देहात से दो पहिया वाहन चोरी कर कबाड़ी टोला के बाड़ा में छिपाने का खुलासा कर दिया। तब आरोपी के बयान की तस्दीक करते हुए उसके तीनों साथियों को गिरफ्तार कर बाड़े से 17 गाडिय़ां जब्त कर ली गईं, जिनकी कुल कीमत 11 लाख 10 हजार रुपए थी। 
मिटा चुके थे पहचान
आरोपियों के कब्जे से बजाज प्लेटिना, कावासाकी बाक्सर, हीरो पैशन, डिलक्स, स्प्लेंडर, हॉण्डा की एक्टिवा, सुजकी एवं टीवीएस स्टार बाइक समेत कुल 17 वाहन जब्त किए गए। आरोपियों ने सभी गाडिय़ों की नम्बर प्लेट हटाने के साथ ही चेसिस व इंजन नम्बर घिसकर मिटाने का प्रयास किया था। उनका इरादा गाडिय़ों को ग्रामीण अंचल और जिले के बेंचने का था, मगर इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चारों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में कोलगवां टीआई मोहित सक्सेना के साथ सब इंस्पेक्टर डीआर शर्मा, श्रीराम सनोढिय़ा, प्रधान आरक्षक देवनारायण उपाध्याय, आरक्षक रमाकांत तिवारी, अजीत सिंह, प्रवीण तिवारी, चन्द्रकिशोर यादव, दिलीप द्विवेदी, मुरारी मिश्रा, धीरेन्द्र सुब्बा, देवेन्द्र सेन, जगदीश मीणा, अशोक शुक्ला, सतेन्द्र यादव, अंकित सिंह और सैनिक ओमप्रकाश  द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई।
 

Tags:    

Similar News