कोरिया : अवैध राशि वसूली की शिकायत सही पाये जाने पर विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम केसौड़ा का पटवारी निलंबित

कोरिया : अवैध राशि वसूली की शिकायत सही पाये जाने पर विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम केसौड़ा का पटवारी निलंबित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-14 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोरिया। 13 अगस्त 2020 विकासखण्ड भरतपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आज यहां बताया कि कलेक्टर श्री एस एन राठौर के 08 अगस्त को भरतपुर प्रवास में जनसुनवाई के दौरान हल्का पटवारी श्री उमेश श्रीवास्तव प0ह0न0 22 केसौडा के विरूद्ध गिरदावरी एवं अन्य कार्य में अवैध राशि वसूली के संबंध में की गई शिकायत सही पाये जाने पर श्री उमेश श्रीवास्तव को उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल होने से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री श्रीवास्तव का मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार भरतपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Similar News