22 सितंबर तक भर सकेंगे कर्जमाफी का ऑनलाइन फॉर्म, कैदियों को भी लाभ

22 सितंबर तक भर सकेंगे कर्जमाफी का ऑनलाइन फॉर्म, कैदियों को भी लाभ

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-15 06:18 GMT
22 सितंबर तक भर सकेंगे कर्जमाफी का ऑनलाइन फॉर्म, कैदियों को भी लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्जमाफी का ऑनलाइन फॉर्म भरने की समय सीमा एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। किसान अब 22 सितंबर तक कर्जमाफी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख ने यह जानकारी दी। कर्जमाफी के ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर थी। इससे फॉर्म भरने से वंचित किसानों को मौका मिल सकेगा। राज्य में अब तक 45 लाख किसानों ने कर्जमाफी के लिए फॉर्म जमा करावाया है। राज्य में बिजली कटौती के कारण धुलिया समेत कई जिलों के किसान ऑनलाइन फार्म जमा नहीं कर पाए हैं। साथ ही सरकारी सेवा केंद्रों में काफी दिक्कतें आ रही हैं। इस कारण यह फैसला किया गया है।

सेंट्रल जेल के 14 कैदियों को मिलेगा कर्जमाफी का लाभ

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी किसान कर्जमाफी योजना का लाभ 14 कैदियों को भी मिलेगा। नागपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे 14 कैदियों के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए हैं। जिला प्रशासन ने सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से कर्जमाफी के लिए कैदियों का डाटा प्राप्त किया है। बतादें सेंट्रल जेल में सजा काट रहे नागपुर, चंद्रपुर, वर्धा, भंडारा और गडचिरोली के कैदियों ने कर्जमाफी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिला प्रशासन ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं जेल प्रशासन की मदद से इन कैदियों के आईडी प्रूफ और खेत से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किया। इन कैदियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए हर जरूरी मदद की गई। कर्जमाफी के आवेदन के लिए जरूरी सारी प्रक्रिया पूरी की गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज किसान सम्मान योजना के तहत दी जा रही कर्जमाफी के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। कैदियों के परिजन को गांव के पंजीयन केंद्र में जिला समन्वयक उमेश घुगुसकर और आनंद पटले ने ऑनलाइन पंजीयन के लिए सहयोग किया।

 

Similar News