कोरोना वायरस की तीसरी लहर रोकने जागरूकता अभियान - गो कोरोना का शुभारंभ

कोरोना वायरस की तीसरी लहर रोकने जागरूकता अभियान - गो कोरोना का शुभारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-03 09:14 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजन जबलपुर, पुलिस प्रशासन  के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना की तीसरी लहर रोकने हेतु आयोजित जागरूकता अभियान पखवाड़ा  गो कोरोना का शुभारंभ आज  पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में विधायक कैंट अशोक रोहाणी के मुख्यातिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के विशिष्ठ आतिथ्य में  किया गया। इस अवसर पर विजन जबलपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सहित 40 सदस्यगण उपस्थित थे। शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रारम्भिक समय में अनिश्चितता थी, लोग काफी भयभीत एवं डरे हुये थे उस समय भी एवं कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर जो कि पहली लहर से भी गम्भीर थी, में भी विजन जबलपुर ने पुलिस एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संस्कारधानी वासियों को जगरूक किया इसके लिये जबलपुर पुलिस विजन जबलपुर का आभार व्यक्त करती है।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने कहा कि विजन जबलपुर का हमेशा सराहनीय  योगदान रहा है। विजन जबलपुर के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आज 3 अगस्त 2021 से 17 अगस्त 2021 तक 15 दिवसीय   जगारूकता अभियान पखवाड़ा चलाया जायेगा, की सराहना करता हूॅं, वर्तमान समय मे इसकी बहुत ही आवश्यकता है, इसका मुख्य उद्देश्य संस्कारधानीवासियों को  मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु जागरूक करना है। केरल एवं महाराष्ट्र के कुछ एरिया में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ चुकी है, आपने जबलपुर संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतने की आवश्यकता है, कोरोना संकमण की चेन को ब्रेक करने हेतु हर व्यक्ति का यह विशेष दायित्व है कि कोरोना प्रोटाकॉल का सख्ती से पालन करते हुये जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, बच्चों और बुजुर्गो को अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें, जब भी घर से बाहर निकलें मास्क अनिवार्य रूप से लगाये, फिजिकल डिस्टेंस दो गज की दूरी के नियम का कडाई से पालन करें,  भीड का हिस्सा न बनें, समय समय पर हाथ को साबुन पानी से धोयें एवं सैनेटाईज करें, सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्ष्ण होने पर तुंरत निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर जांच करायें।
 

Tags:    

Similar News