सेंट्रो कार से कर रहे थे कच्ची शराब की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार

सेंट्रो कार से कर रहे थे कच्ची शराब की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-09 11:36 GMT
सेंट्रो कार से कर रहे थे कच्ची शराब की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सेंट्रो कार से शराब की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अगल ठिकानों पर दबिश देकर शराब तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है। माफिया सेंट्रों कार से शराब की तस्करी कर रहे थे।

इस संबंध में  नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल कौशल सिंह ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लेबर चौक बैंक ऑफ बडौदा के पास करोंदा बाईपास पर एक व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा शराब दो केनों में लेकर खड़ा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम मोहित सोनकर, उम्र 31 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी महाराजपुर बताया है। तलाशी लेने पर दो केनों मे कुल 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

कटरा में दी दबिश
इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कटरा मोड पर दबिश देते हुये एक व्यक्ति जो को दो केन शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी अंजनी सिंह, उम्र 41 वर्ष निवासी प्रेम सागर झण्डा चौक थाना हनुमानताल का रहने वाला है। आरोपी के पास से दो केनों मे 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।

कार में मिली 55 लीटर शराब
इसी तरह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की सैन्ट्रो कार महाराजपुर रिछाई रोड पर संदिग्ध हालत मे खड़ी है। सूचना पर दबिश दी गयी, सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार एमपी 20 एफए, 1547 खड़ी दिखी जिसकी ड्राईवर सीट पर  संजय जाट उम्र 40 वर्ष निवासी दुर्गा साईं मंदिर बेलबाग निवासी के पास से 55 लीटर कच्ची शराब रखी जब्त की है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अधारताल अनिल गुप्ता, सउनि शिव कुमार पटेल, ब्रजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मारकंडे प्रसाद, श्याम सुंदर तिवारी, आरक्षक उर्मिलेश ओझा, अखिलेश, मूलचंद, इमाम हुसैन अंसारी, पवन तिवारी, टेकवन, इंद्रजीत यादव, देवेन्द्र सिंह, रीतेश शुक्ला, विमल विश्वकर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Similar News