लॉकडाउन: महाराष्ट्र से लौट रहे तीन सौ लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

लॉकडाउन: महाराष्ट्र से लौट रहे तीन सौ लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-28 17:31 GMT
लॉकडाउन: महाराष्ट्र से लौट रहे तीन सौ लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है। महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में मजदूरी कर रहे मजदूर अब वापस लौट रहे है। पिछले तीन दिनों से मजदूर लगातार छिंदवाड़ा पहुंच रहे है। शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक तीन सौ लोग वापस लौटे है। जिन्हें ईएलसी चौक पर रोककर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है। इनमें से कोई भी कोरोना संदिग्ध नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि पिंडरईकला स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ईएलसी चौक, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में तैनात है। इन टीमों द्वारा बाहरी राज्य से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। महाराष्ट्र की ओर से आने वाले अधिकांश मजदूर तामिया, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, हर्रई और बटकाखापा के मजदूर है। जिसका स्वास्थ्य परीक्षण कर होम आईसोलेशन में रहने हिदायत दी जा रही है।
एक टीम ले रही फीडबैक-
जिला अस्पताल में कॉल सेंटर में आने वाली सूचना के आधार पर एक टीम उनके घर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। कॉल सेंटर पर आने वाले कॉल का फॉलोअप लेने एक टीम और तैनात की गई है। टेलीमेडिसिन टीम कॉल कर लोगों से फीडबैक ले रही है।

Tags:    

Similar News