सियासी हलचल : राज के साथ पर कांग्रेस को मनाएगी एनसीपी, शरद पवार को टक्कर देने तैयार हैं जानकर

सियासी हलचल : राज के साथ पर कांग्रेस को मनाएगी एनसीपी, शरद पवार को टक्कर देने तैयार हैं जानकर

Tejinder Singh
Update: 2019-02-14 14:38 GMT
सियासी हलचल : राज के साथ पर कांग्रेस को मनाएगी एनसीपी, शरद पवार को टक्कर देने तैयार हैं जानकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के लाख विरोध के बावजूद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) राज ठाकरे की मनसे से गठबंधन करना चाहती है। कांग्रेस के तैयार न होने पर राकांपा मनसे के साथ छुपा गठबंधन करेगी। हालांकि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ-साथ अब केंद्रीय नेतृत्व ने भी राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से साफ कर दिया है कि राज ठाकरे को महागठबंधन में शामिल नहीं किया जा सकता। गुरुवार को राकांपा संसदीय समिति की बैठक में भी मनसे को लेकर चर्चा हुई। बुधवार को राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी। उन्होंने राज से हुई बातचीत का ब्यौरा राकांपा अध्यक्ष पवार को दिया। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के विरोध के बावजूद राकांपा राज का साथ लेना चाहती है और इसके लिए कांग्रेस की भी मूक सहमति है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दिल्ली में पवार के साथ हुई बैठक में पार्टी प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे ने साफ कह दिया है कि राज ठाकरे को अपने साथ नहीं ले सकते। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि यह पहले से तय हो चुका है कि हम मनसे को साथ नहीं लेंगे। इस बीच कांग्रेस के हिंदीभाषी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवडा ने कहा कि राज ठाकरे की विचारधारा से हम सहमत नहीं है। इस लिए कांग्रेस उन्हें साथ नहीं ले सकती। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज ठाकरे शिवसेना जैसे अवसरवादी नहीं लेकिन उनकी विचारधारा के स्तर पर पार्टी को वे स्वीकार नहीं हो सकते। 

विवादित मुद्दे छोड़ने को तैयार राज, कांग्रेस को मनाएगी राकांपा

मनसे को महागठबंधन में शामिल करने के सवाल पर राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यदि राज ठाकरे का हृदय परिवर्तन हो रहा है और वे विवादित मुद्दों को छोड़ने के लिए तैयार हैं तो उनको गठबंधन में शामिल करने पर विचार किया जाना चाहिए। लेकिन यह कांग्रेस की सहमति से ही होगा। राकांपा इस बारे में कांग्रेस से बात करेगी।    

Similar News