महाराष्ट्र एटीएस ने हुबली में बिल्डर की हत्या करने वाले को दबोचा  

महाराष्ट्र एटीएस ने हुबली में बिल्डर की हत्या करने वाले को दबोचा  

Tejinder Singh
Update: 2020-11-25 15:49 GMT
महाराष्ट्र एटीएस ने हुबली में बिल्डर की हत्या करने वाले को दबोचा  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इसी साल अगस्त महीने में कर्नाटक के हुबली में दिन दहाड़े एक बिल्डर की हत्या के मुख्य आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। सुपारी लेकर तीन आरोपियों ने वारदात अंजाम दी थी बाकी आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। गिरफ्तार आरोपी का नाम गोलू उर्फ अंकुर सिंह उर्फ अनूप सिंह है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है। इंस्पेक्टर दया नायक की अगुआई में एटीएस की टीम ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर अंधेरी इलाके से दबोचा। छह अगस्त को हुबली के बिल्डर इरफान हंचनाल को आरोपियों ने दिन दहाडे गोली मार दी थी। सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने ही बिल्डर के सीने पर गोली मारी थी।

सिंह इससे पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उसे साल 2016 में भी गिरफ्तार किया गया था इस दौरान वह मुंबई कि ऑर्थर रोड जेल में बंद था। इसी दौरान वह दूसरे शूटरों के संपर्क में आया। जेल से बाहर आने के बाद आरोपियों ने बिल्डर की हत्या की सुपारी ली और उसे मौत के घाट उतार दिया। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना कर्नाटक पुलिस को दे दी गई है। ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हत्या और अवैध हथियार रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आरोपी से इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि क्या उसने जेल से छूटने के बाद राज्य में भी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है। 

 

Tags:    

Similar News