महाराष्ट्र ने केंद्र से मांगा 25 हजार करोड़ का राहत पैकेज      

महाराष्ट्र ने केंद्र से मांगा 25 हजार करोड़ का राहत पैकेज      

Tejinder Singh
Update: 2020-03-31 11:11 GMT
महाराष्ट्र ने केंद्र से मांगा 25 हजार करोड़ का राहत पैकेज      

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरोना वायरस के संकट  का मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार से 25 हजार करोड रुपए के विशेष पैकेज की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य के हिस्से का बकाया 16 हजार 654 करोड रुपए भी देने की मांग की है। उपमुख्यमंत्री ने इस संबंध में कोरोना वायरस के केंद्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र प्रभारी तथा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के पास  केंद्रीय कर के रूप में मिलने वाले राज्य के हिस्से का 1687 करोड़ और मदद के रूप में मिलने वाले 14 हजार 967 करोड़ रुपए अभी बकाया है। इसलिए केंद्र सरकार 16 हजार 654 करोड़ रुपए की बकाया राशि 31 मार्च तक राज्य सरकार को उपलब्ध कराएं।

इसके अलावा महाराष्ट्र को कोरोना वायरस के संकट से मुकाबला करने के लिए 25 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मंजूर किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संकट और तालाबंदी के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था ठप पड़ गई है।  इसके अलावा राज्य के राजस्व में लगातार गिरावट आ रही है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से राज्य को मदद के लिए विशेष पैकेज मंजूर करना चाहिए।

 

Tags:    

Similar News