रात 12 बजे तक खुले रह सकेंगे होटल-रेस्टोरेंट

महाराष्ट्र अनलॉक रात 12 बजे तक खुले रह सकेंगे होटल-रेस्टोरेंट

Tejinder Singh
Update: 2021-10-19 14:59 GMT
रात 12 बजे तक खुले रह सकेंगे होटल-रेस्टोरेंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दीपावली के त्यौहार के बीच अब देर रात तक बाजार गुलजार रहेंगे। प्रदेश भर में रेस्टोरेंट और भोजनालयों को अब रात 12 बजे तक खुला रखा जा सकेगा। जबकि दुकानें रात 11 बजे तक खुली रह पाएंगी। मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। राज्य में अभी तक  रेस्टोरेंट और दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति थी। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि  राज्य में पहले से लागू की गई पाबंदियों में कोई छूट नहीं दी गई है। केवल होटल-भोजनालयों को रात 12 बजे और दुकानों को 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इन प्रतिष्ठानों और नागरिकों को कोविड को लेकर लागू सरकार के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्थानीय प्रशासन अपने आवश्यकता के अनुसार समय की अवधि में पाबंदी अथवा ढील दे सकेंगे। सरकार ने कहा है कि कोरोना संकट में अर्थव्यस्था को गति देने के लिए सरकार ने कई पाबंदियों को शिथिल करने का फैसला किया है। त्योहार के दिनों में दुकानों, होटल और रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों पर अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसके मद्देनजर रेस्टोरेंट और दुकानों को खोलने का समय बढ़ा दिया गया है। इसके पहले सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स की बैठक में रेस्टोरेंट और दुकानों को खोलने के समय बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश जारी करना का आदेश दिया था। 

Tags:    

Similar News