महाराष्ट्र की पांच आंगनवाड़ी सेविकाओं का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ चयन

महाराष्ट्र की पांच आंगनवाड़ी सेविकाओं का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ चयन

Tejinder Singh
Update: 2019-01-04 14:01 GMT
महाराष्ट्र की पांच आंगनवाड़ी सेविकाओं का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ चयन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने कार्यक्षेत्र की अंगनवाड़ी में बेहतर कार्य करने के लिए महाराष्ट्र की पांच अंगनवाडी सेविकाओं का वर्ष 2017-18 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। इनमें अमरावती जिले के वरुड़ की कुरली अंगनवाडी सेविका अर्चना सालोदे, टेंभुलखेड़ा अंगनवाडी सेविका वनिता कोसे और चंद्रपुर के येनसा अंगनवाडी सेविका अंजली बोरेकर शामिल है। आगामी 7 जनवरी को दिल्ली में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के हाथों इन्हे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से कार्यान्वित करने के लिए विभिन्न राज्यों की अंगनवाडी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। प्रदेश से जिन पांच अंगनवाडी सेविकाओं का पुरस्कार के लिए चयन हुआ है, इनमें कोल्हापुर के हनबरवाडी अंगनवाडी केन्द्र की सेविका अक्काताई ढेरे और ठाणे के रेती बंदर अंगनवाडी की सेविका स्नेहा क्षीरसागर शामिल हैं।  

Similar News