सुशांत आत्महत्या मामले में महेश भट्ट से हुई दो घंटे तक पूछताछ

सुशांत आत्महत्या मामले में महेश भट्ट से हुई दो घंटे तक पूछताछ

Tejinder Singh
Update: 2020-07-27 13:53 GMT
सुशांत आत्महत्या मामले में महेश भट्ट से हुई दो घंटे तक पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मकार महेश भट्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सोमवार को अपना बयान दर्ज कराया। सांताक्रुज पुलिस स्टेशन पहुंचे भट्ट से पुलिस ने करीब 2 घंटे पूछताछ की। भट्ट अपनी लीगल टीम के साथ दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब सांताक्रुज पुलिस स्टेशन पहुंचे थे जबकि ढाई बजे वे पुलिस के सवालों के जवाब देकर बाहर निकले और अपने घर चले गए। भट्ट से पूछताछ के दौरान मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे भी मौजूद थे। मामले में मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अपूर्व मेहता का बयान दर्ज किया जाएगा।

फोरेंसिक विसरा रिपोर्ट में कुछ संदेहजनक नहीं

सुशांत आत्महत्या मामले की जांच कर रही बांद्रा पुलिस को उनकी फॉरेंसिक विसरा रिपोर्ट भी मिल गई है। कालीना फॉरेंसिक लैब ने पुलिस को सोमवार को यह रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में भी कुछ संदेहजनक नहीं मिला है। अभी सुशांत की स्टमक वास और नाखूनों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। नाखून के सैंपल रिपोर्ट से यह साफ होगा कि मौत से पहले सुशांत की किसी से हाथापाई तो नहीं हुई थी। पहले पुलिस को सौंपी गई विसरा रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुछ भी संदेहजनक नहीं मिला था।  

 
 

Tags:    

Similar News