नाले के तेज बहाव में बही कार, युवक की मौत, दो घंटे बाद मिला शव

नाले के तेज बहाव में बही कार, युवक की मौत, दो घंटे बाद मिला शव

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-27 17:48 GMT
नाले के तेज बहाव में बही कार, युवक की मौत, दो घंटे बाद मिला शव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के वार्ड नंबर 24 में सोमवार की रात लगभग 12 बजे चौहांरी नाले के तेज बहाव में  एक कार बह गई। इस हादसे में कार सवार पुराना चांद नाका निवासी एक युवक की मौत हो गई है। युवक का शव लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद निकाला जा सका है। मिली जानकारी के अनुसार पुराना चांद नाका शारदा मंदिर के पास रहने वाला अरूण उर्फ आलू मंडराह पिता सुभाष मंडराह उम्र 35 वर्ष अपनी बुआ के यहां सोनपुर गया था। रात 11 बजे जब मृतक नाले के रपटे से निकला तब पानी रपटे के ऊपर से जा रहा था लेकिन बहाव कम था। रात 12 बजे जब आलू मंडराह वापस लौटा तब रपटे पर बहाव तेज हो गया था। यह बात उसे रात होने के कारण समझ नही आई और मृतक ने अपनी कार क्रमांक एमपी 28 सीए 2912 रपटे पर डाल दी। तेज बहाव होने के कारण कार नाले में बह गई। इस हादसे मेें युवक की मौत हो गई है। सुबह रेस्क्यू कर शव बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

बिना कपड़ों के मिला शव, कार के कांच भी टूटे मिले

मृतक आलू मंडराह का शव चौहांरी नाले में ही रपटे से कुछ दूरी पर बरामद किया गया है। शव जिस हालत में मिला है उस पर संदेहास्पद स्थिति बनी हुई है। मृतक जब डूबा तब वह कपड़े पहना हुआ था। लेकिन सुबह जब उसका शव बरामद किया गया तब मृतक का शव पेड़ पर उलटा लटका हुआ था और उसके शरीर पर केवल अंडर वियर ही थी। इसके अलावा मृतक की कार के कांच भी टूटे हुए थे। इन हालातों को देखते हुए मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। 

2 घंटे रेस्क्यू कर निकाला शव-

कार बहने की सूचना सोमवार की रात होमगार्ड को दी गई थी। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड स्नेहलता पाठया के निर्देशन में होमगार्ड के रेस्क्यू दल की 8 सदस्यीय टीम हवलदार अनुदेशक रामप्रसाद सिंगोतिया के मार्गदर्शन में 6.30 बजे घटना स्थल पर पहुंची। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद मृतक का शव बाहर निकाला गया है। मृतक की कार भी बाहर निकाली गई है।

Tags:    

Similar News