मुंबई के कई इलाके जलमग्न, लगातार रहो रही है बारिश

मुंबई के कई इलाके जलमग्न, लगातार रहो रही है बारिश

Tejinder Singh
Update: 2020-08-05 14:23 GMT
मुंबई के कई इलाके जलमग्न, लगातार रहो रही है बारिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मायानगरी और उपनगरों के साथ-साथ ठाणे और पालघर जिलों में भी तेज बरसात का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। लगातार दूसरे दिन हिंदमाता, दादर टीटी, भिंडी बाजार, मानखुर्द, चूनाभट्टी, अंधेरी सबवे जैसे मुंबई के निचले इलाके जलमग्न और जनजीवन अस्त व्यस्त रहे। भारी बरसात के चलते पटरी डूब जाने के चलते लगातार दूसरे दिन रेल सेवा बंद करनी पड़ी। एक बार फिर कई इलाकों में सड़कें डूबी रहीं जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक कोलाबा ने 230 मिलीमीटर जबकि उपनगर सांताक्रूज में 66 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। बुधवार शाम को करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली। इस दौरान भांडुप में बालकनी का हिस्सा गिरने से दो लोग जख्मी हो गए। इसके अलावा बारिश और तेज हवा के चलते 141 पेड़ गिर गए। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने ट्वीट कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। इसी तरह की अपील ठाणे और पालघर जिलों में भी अधिकारियों ने की। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे इसी तरह तेज बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। कोंकण के भी सभी इलाकों में लगातार मूसलाधार बरसात जारी है।

फिर ठप हुई रेल सेवा

लगातार हो रही बरसात और जलजमाव के चलते मध्य, हार्बर और पश्चिम रेलवे की सेवाएं एक बार फिर बंद करनी पड़ी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया की पटरियों पर पानी भरे होने के चलते  मध्य रेलवे की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ठाणे और हर्बर लाइन की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से वाशी के बीच की रेल सेवाएं रोक दी गई है।पश्चिम रेलवे के  मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया की जलजमाव के चलते मुंबई सेंट्रल और चर्चगेट के बीच रेल सेवा बंद कर दी गई है। इससे पहले पालघर स्टेशन पर जलजमाव के चलते रेल सेवा ठप हो गई थी।  
 

Tags:    

Similar News