कृषि उपज बिक्री के लिए बाजार समिति सुविधा महत्वपूर्ण - सुनील केदार

चिखली कृषि उपज बिक्री के लिए बाजार समिति सुविधा महत्वपूर्ण - सुनील केदार

Tejinder Singh
Update: 2022-05-11 13:13 GMT
कृषि उपज बिक्री के लिए बाजार समिति सुविधा महत्वपूर्ण - सुनील केदार

डिजिटल डेस्क, चिखली। कृषि की अच्छी विपणन पद्धति से कृषि उपज का मूल्य बढ़ने से किसानों के उत्पाद में वृध्दि होती है। जिस तरह कपड़ा, सोना-चांदी व अन्य उत्पादित माल के लिए मार्केट की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार कृषि उपज के लिए यह सुविधा बाजार समिति के माध्यम से निर्माण की गई है। इससे कृषि उपज बिक्री के लिए बाजार समिति की सुविधा महत्वपूर्ण है, एेसा प्रतिपादन राज्य के पशु संवर्धन व मत्स्य व्यवसाय विकास, क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने किया।स्थानीय एमआईडीसी में निर्माण किए गए उप बाजार संकुल का उद्घाटन पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार के हाथों ९ मई को किया गया, उस समय वह बोल रहे थे। इस समय बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड़ समेत राहुल बोंद्रे, रेखा खेडेकर, नरेंद्र खेडेकर, दिलीप सानंदा, संजय राठोड़, कुणाल बोंद्रे, सुपेकर उपस्थित रहे।  प्रारम्भ में उपबाजार संकुल का फीत काटकर व फलक अनावरण कर उद्घाटन किया गया। प्रस्तावना राहुल बोंद्रे ने की। आभार मुख्य प्रशासक नंदू सवडतकर ने प्रकट किया। इस कार्यक्रम में बाजार समिति प्रशासक, पूर्व पदाधिकारी, व्यवसाई भी उपस्थित रहे।
 

Tags:    

Similar News