कमलनाथ के गढ़ में गरजे मंत्री, कहा- कांग्रेस के शासन में प्रदेश लुटा

कमलनाथ के गढ़ में गरजे मंत्री, कहा- कांग्रेस के शासन में प्रदेश लुटा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-01 17:16 GMT
कमलनाथ के गढ़ में गरजे मंत्री, कहा- कांग्रेस के शासन में प्रदेश लुटा



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में आकर गरजे। कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री रहे वे बताएं कि उन्होंने किस वर्ग के लिए काम किया। किसान प्रमाण पत्र लेकर घूम रहे हैं। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने अंग्रेजों से तुलना करते हुए कहा कि कमलनाथ के शासन में प्रदेश लुटा। मंत्री श्री तोमर मंगलवार को गोंदिया जाते वक्त यहां रुके और सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर बिजली मिले और आम उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली मिले इसके प्रयास शासन स्तर से किए जा रहे हैं। पिछले चार-पांच माह में बिजली से जुड़ी लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण में गति आई है। मंत्री श्री तोमर ने आते वक्त बिजली कंपनी के जुन्नारदेव कार्यालय का निरीक्षण किया। जबकि यहां अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में भाजपा अध्यक्ष ने समस्याओं से अवगत कराया-
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सर्किट हाऊस में ही बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने चौरई व चांद क्षेत्र में बाढ़ से बहे ट्रांसफार्मर और बिजली पोल की पुन: स्थापना के काम में तेजी लाए जाने, नलजल योजनाओं को महज 10 घंटे की बिजली सप्लाई व्यवस्था से जोड़े रखने से आ रही परेशानियों को दूर कर 24 घंटे बिजली देने, जिले में ट्रांसफार्मर की कमी को दूर करने और लो वोल्टेज की समस्या दूर कराने की मांग रखी। जिस पर मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान पूर्व विधायक नाना मोहोड़, जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, योगेश सदारंग, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, संतकुमार यदुवंशी और अलकेश लांबा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Tags:    

Similar News