फर्जी प्रमाण पत्र मामले में MMC ने पूछताछ के लिए 53 डॉक्टरों को किया समन  

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में MMC ने पूछताछ के लिए 53 डॉक्टरों को किया समन  

Tejinder Singh
Update: 2018-04-18 14:22 GMT
फर्जी प्रमाण पत्र मामले में MMC ने पूछताछ के लिए 53 डॉक्टरों को किया समन  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र चिकित्सा परिषद ( MMC ) ने फर्जी प्रमाण पत्र के आरोपों को लेकर 53 डाक्टरों को पूछताछ के लिए समन किया है। MMC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोप हैं कि डाक्टरों ने कालेज आफ फीजिशियन एंड सर्जन्स  के अतिरिक्त डिग्री पाठ्यक्रमों के फर्जी प्रमाण पत्र हासिल किए। अधिकारी ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर MMC पहले ही 20 डाक्टरों को निलंबित कर चुकी है। परिषद को पता लगा था कि 20 डाक्टरों ने सीपीएस की परीक्षा में नाकाम रहने के बाद भी प्रमाण पत्र हासिल किए हैं।  

MMC के अध्यक्ष डा शिवकुमार उत्तुरे ने कहा कि हमने इस कालेज से जुड़े प्रमाण पत्र विवाद मामले में तह तक जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए 53 डाक्टरों को समन किया गया है।  हम उनके वास्तविक अंक और उन्हें जारी प्रमाण पत्रों की जांच करेंगे। परिषद इस सिलसिले में 21 अप्रैल को सुनवाई करेगी।   

Similar News