मनसे ने जारी की 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची,  उमरेड से मनोज बाव्वनगडे, अकोट से फोटे को मिली उम्मीदवारी 

मनसे ने जारी की 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची,  उमरेड से मनोज बाव्वनगडे, अकोट से फोटे को मिली उम्मीदवारी 

Tejinder Singh
Update: 2019-10-02 15:13 GMT
मनसे ने जारी की 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची,  उमरेड से मनोज बाव्वनगडे, अकोट से फोटे को मिली उम्मीदवारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। मनसे ने नागपुर की उमरेड सीट से मनोज बाव्वनगडे, अकोला की आकोट सीट से रवींद्र फाटे, वाशिम की रिसोड सीट से विजयकुमार उल्लामाले, कारंजा सीट से डॉ. सुभाष राठोड, यवतमाल की पुसद सीट से अभय गेडाम, उमरखेड सीट से रामराव वानखेडे, नांदेड़ उत्तर सीट से गंगाधर फुगारे, किनवट सीट से विनोद राठोड, परभणी सीट से सचिन पाटील, गंगाखेड सीट से विट्ठल जवादे, जालना की परतूर सीट से प्रकाश सोलंकी, औरंगाबाद की वैजापुर सीट से संतोष जाधव, फुलंब्री सीट से डॉ. अमर देशमुख, धुलिया शहर सीट से प्राची कुलकर्णी, जलगांव शहर सीट से जमील देशपांडे, जलगांव ग्रामीण सीट से मुकुंद रोटे, अमेलनेर सीट अंकलेश पाटील, जामनेर सीट से विजयानंद कुलकर्णी, बीड़ सीट से वैभव काकडे, लातूर की औसा सीट से शिवकुमार नगराले को उम्मीदवारी दी है। इससे पहले 1 अक्टूबर को मनसे ने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। मनसे की ओर से अभी तक 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News