राजनाथ मांगेंगे वोट, शरद पवार ने कहा- मोदी ने जनता को गुमराह किया, खतरे में लोकतंत्र

राजनाथ मांगेंगे वोट, शरद पवार ने कहा- मोदी ने जनता को गुमराह किया, खतरे में लोकतंत्र

Tejinder Singh
Update: 2019-04-08 16:04 GMT
राजनाथ मांगेंगे वोट, शरद पवार ने कहा- मोदी ने जनता को गुमराह किया, खतरे में लोकतंत्र

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने पीएम मोदी पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि गरीब जनता को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने धोखे में रखा। बड़े-बड़े आश्वासन देकर उसे पूरा नहीं किया। जनता को गुमराह करनेवाले झूठे प्रधानमंत्री यह देश के लिए राष्ट्रीय संकट हैं। पवार कांग्रेस-राकांपा, रिपाई (गवई गुट) प्रगतिशील महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे थे। संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष शरद तसरे, देवीसिंह शेखावत, पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत, केवलराम काले उपस्थित थे। पवार ने आगे कहा कि, देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब चार न्यायाधीशों नेे मीडिया में आकर मोदी सरकार के कामकाज पर आपत्ति जताई। इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। लोगों को दिए गए आश्वासन पूरे नहीं किए। इस कारण लोकतंत्र खतरे में है। 

Tags:    

Similar News