20 अक्टूबर से डोमेस्टिक एयरपोर्ट से शुरु होगी उड़ानें   

मुंबई 20 अक्टूबर से डोमेस्टिक एयरपोर्ट से शुरु होगी उड़ानें   

Tejinder Singh
Update: 2021-10-01 13:16 GMT
20 अक्टूबर से डोमेस्टिक एयरपोर्ट से शुरु होगी उड़ानें   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 20 अक्टूबर से घरेलू उड़ाने एक बार फिर मुंबई हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित कर दी जाएंगी। कोरोना संक्रमण के बाद लगी पाबंदियों के चलते यात्रियों और उड़ानों की संख्या काफी कम हो गई थी। इसके चलते अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को ही घरेलू उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण के बाद यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ी है इसलिए फिर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए टर्मिनल-2 जबकि घरेलू उड़ानों के लिए पहले की तरह टर्मिनल-1 के इस्तेमाल का फैसला किया गया है। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने हवाई अड्डे की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के उप महानिरीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा से जुड़े इंतजाम करने को कहा है जिससे 20 अक्टूबर से घरेलू उड़ाने टर्मिनल-1 से शुरू की जा सकें। पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण पर पूरा जोर दे रही है जिसके नतीजे दिखने लगे हैं और देश में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है। टीकाकरण के बाद लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है जिसके चलते अब यात्रा की हिचक खत्म हो रही है।

इस साल मई के मुकाबले अगस्त महीने में घरेलू यात्रियों की संख्या 269 फीसदी बढ़ी है जबकि जुलाई के मुकाबले अगस्त महीने में भी घरेलू उड़ानों का इस्तेमाल करने वाले यात्री 39 फीसदी बढ़े हैं। हवाई अड्डे पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ के चलते सामाजिक दूरी का पालन करने में मुश्किल आ सकती है इसलिए 20 अक्टूबर से टर्मिनल-1 से घरेलू उड़ाने फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है। इस दिन से गो एयर, गो एशिया, ट्रू जेट और स्टार एयर की उड़ाने टर्मिलन-1 से होंगी। सीआईएसएफ को इसके लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम करने को कहा गया है।   


 

Tags:    

Similar News