गडचिरोली तक होगा मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे का विस्तार

योजना गडचिरोली तक होगा मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे का विस्तार

Tejinder Singh
Update: 2022-02-10 14:18 GMT
गडचिरोली तक होगा मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे का विस्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के दूरदराज इलाकों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस वे का विस्तार किया जाएगा। नागपुर से गोंदिया और नक्सल प्रभावित जिले गडचिरोली तक 450 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे तैयार करने की योजना है। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) ने एक तिकोना एक्सप्रेस वे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है जिससे इस एक्सप्रेस वे के जरिए मुंबई से गढचिरोली तक पहुंचा जा सके। 
एमएसआरडीसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित एक्सप्रेस वे को मुंबई-नागपुर के बीच तैयार किए जा रहे 700 किलोमीटर लंबे समृद्धि महामार्ग से जोड़ा जाएगा। समृद्धि महामार्ग इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा। फिलहाल सड़क मार्ग से मुंबई से नागपुर पहुंचने में करीब 17 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस वे तैयार होने के बाद यह समय घट कर 10 से 12 घंटे रह जाने की उम्मीद है। प्रस्तावित एक्सप्रेस बनने के बाद गोंदिया और गढ़चिरोली के बीच यात्रा के लिए फिलहाल लगने वाला तीन से चार घंटे का समय भी घटकर 2 घंटे रह जाने की उम्मीद है। फिलहाल इस प्रस्ताव का अध्ययन किया जा रहा है। इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे तैयार होने के बाद कितने लोग टोल का भुगतान कर इसके जरिए यात्रा करेंगे और यह फायदे का सौदा होगा या नहीं।  एमएसआरडीसी अधिकारियों को उम्मीद है कि नए प्रस्तावित एक्सप्रेस वे से मुंबई और विदर्भ के बीच आवाजाही तो सुगम होगी ही इससे कारोबार में भी इजाफा होगा जिसका फायदा पिछड़े इलाकों को होगा।     

Tags:    

Similar News