दाऊद के भतीजे को भारत लाने अमेरिका जाएगी मुंबई पुलिस, ड्रग्स तस्करी मामले में हुई थी सजा 

दाऊद के भतीजे को भारत लाने अमेरिका जाएगी मुंबई पुलिस, ड्रग्स तस्करी मामले में हुई थी सजा 

Tejinder Singh
Update: 2019-01-28 15:54 GMT
दाऊद के भतीजे को भारत लाने अमेरिका जाएगी मुंबई पुलिस, ड्रग्स तस्करी मामले में हुई थी सजा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माफिया सगरना दाऊद इब्राहिम के भतीजे सोहेल कासकर जल्द ही मुंबई पुलिस के कब्जे में होगा। अगले कुछ दिनों में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की टीम अमेरिका रवाना होगी। जहां से उसे हिरासत में लेकर मुंबई लाया जाएगा। बता दें कि उसके साथ पकड़े गए दानिश अली को पिछले साल नवंबर महीने में अमेरिका से मुंबई लाया जा चुका है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि कासकर को हिरासत में लेने के लिए अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम इसी सप्ताह अमेरिका जाएगी। उम्मीद है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे इसी सप्ताह भारत लाया जा सकेगा। कासकर व अली को दो पाकिस्तानी नागरिकों हमीद चिस्ती और वहाब चिस्ती के साथ साल 2014 में स्पेन से गिरफ्तार किया गया था। नशीले पदार्थ के मामले में उन्हें जून 2014 में पकड़ा गया था।

 नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में हुई थी सजा

इसके बाद सितंबर 2015 में आरोपियों को अमेरिका प्रत्यार्पित कर दिया गया था। सभी पर कोलंबिया के ड्रग तस्करों के साथ मिलकर अमेरिका में नशीले पदार्थ की खेप पहुंचाने के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाई गई। सजा पूरी होने के बाद पहले अली और अब कासकर को मुंबई लाए जाने की तैयारी है। दरअसल अमेरिका और भारत के बीच 2005 में कानूनी मामलों में सहयोग के लिए एक संधि पर सहमति बनी थी। इसी के चलते अमेरिका में पकड़े जाने वाले आरोपियों को भारत लाना अब आसान हो गया है। मुंबई पुलिस को उम्मीद है कि कासकर से पूछताछ के बाद दाऊद से जुड़े कई राज खुल सकते हैं। बता दें कि सोहैल दाऊद के छोटे भाई नूरा का बेटा है।  
 

Similar News