भाजपा नेता मुनगंटीवार का दावा - गठबंधन के लिए शाह ने उद्धव को नहीं किया फोन    

भाजपा नेता मुनगंटीवार का दावा - गठबंधन के लिए शाह ने उद्धव को नहीं किया फोन    

Tejinder Singh
Update: 2019-02-12 16:24 GMT
भाजपा नेता मुनगंटीवार का दावा - गठबंधन के लिए शाह ने उद्धव को नहीं किया फोन    

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने गठबंधन के लिए  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन किए जाने की खबर को कपोलकल्पित बताया है। मंगलवार को मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में मुनगंटीवार ने कहा कि ऐसी कोई तकनीक विकसित नहीं हुई है, जिससे दो नेताओं के बीच फोन पर हुई बात पत्रकारों को पता चल सके। शाह और ठाकरे दोनों बड़े नेता हैं। ये क्या पत्रकारों को बताएंगे कि हमने फोन पर बात की है। मुनगंटीवार ने कहा कि शाह को उद्धव को फोन करने की जरूरत क्या है।

भाजपा ने पहले ही साफ कर दिया है कि हम शिवसेना से गठबंधन करना चाहते हैं। पार्टी की सभाओं और मीडिया के जरिए कई बार अपनी भूमिका स्पष्ट की है। भाजपा और शिवसेना के बीच 25 साल की दोस्ती है। हम चाहते हैं कि आगामी चुनाव में भी यह गठबंधन कायम रहे। मुनगंटीवार ने कहा कि उद्धव परिपक्व नेता हैं। साल 1995 के बाद से अब तक परिस्थिति काफी बदल गई है। ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि वे कहेंगे कि साल 1995 में सीटों के बंटवारे के फार्मूले की तरह आगामी चुनाव के लिए दोनों दलों में सीटों का बंटवारा हो। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शाह ने उद्धव को फोन किया था और उद्धव ने शाह के सामने सीट बंटवारे के लिए साल 1995 का फार्मूला रखा है। साल 1995 के विधानसभा चुनाव में  शिवसेना ने 169 और भाजपा ने 116 सीटों पर चुनाव लड़ा था। 

Similar News