नगर निगम दीनदयाल रसोई के अलावा अन्य जगहों से भी करेगा भोजन वितरित- बेसहारों को अब 5 जगहों से मिलेगा भोजन

नगर निगम दीनदयाल रसोई के अलावा अन्य जगहों से भी करेगा भोजन वितरित- बेसहारों को अब 5 जगहों से मिलेगा भोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-27 13:33 GMT
नगर निगम दीनदयाल रसोई के अलावा अन्य जगहों से भी करेगा भोजन वितरित- बेसहारों को अब 5 जगहों से मिलेगा भोजन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से लगाये कफ्र्यू के दौरान गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए नगर निगम द्वारा गोकुलदास धर्मशाला स्थित दीनदयाल रसोई के अलावा 4 अन्य स्थानों से भी भोजन की व्यवस्था की जायेगी। नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार के मुताबिक गरीबों, बेसहारा, बाहर से आये श्रमिकों, भिक्षुओं और ऐसे परिवार जिन्हें कफ्र्यू के दौरान भोजन प्राप्त नहीं हो रहा है उनके लिए नगर निगम ने गोकुलदास धर्मशाला स्थित दीनदयाल रसोई के साथ-साथ महाराजपुर स्थित सेंट्रल किचन, कछपुरा स्थित सेंट्रल किचन, दमोहनाका क्षेत्रीय बस स्टैंड एवं रांझी में एलएन यादव स्कूल स्थित सामुदायिक भवन से खाना बनाने एवं वितरण की व्यवस्था की है। 
राशि जमा करके भी दे सकेंगे सहयोग
सहयोग राशि देने के इच्छुक व्यक्ति या संगठन अपर आयुक्त नगर निगम रोहित कौशल से मोबाइल नंबर 9685043674 पर संपर्क कर सकते हैं तथा नगर निगम जबलपुर (आपदा राहत निधि) के एचडीएफसी बैंक की गोलबाजार शाखा के खाता क्रमांक 50200017812873 आईएफएसी कोड एचडीएफसी 0000224 में अपनी सहयोग राशि आरटीजीएस अथवा एनईएफटी से ट्रांसफर कर सकेंगे तथा ऑनलाइन या नकद भी जमा कर सकेंगे।
स्वयंसेवी संगठन दे सकते हैं सामग्री
नगर निगम आयुक्त ने गरीबों एवं बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की इस व्यवस्था में दाल, चावल, सब्जी, आटा, मसाला एवं तेल जैसी सामग्री प्रदान कर सहभागी बनने के इच्छुक नागरिकों एवं संगठनों से कार्यपालन यंत्री अजय शर्मा के मो.नं. 9425150843 तथा स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव के मोबाइल नंबर 7611136800 पर संपर्क करने तथा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच भोजन सामग्री प्रदान करने का अनुरोध किया है। 
 

Tags:    

Similar News