जबलपुर में खुलेगा नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट 

जबलपुर में खुलेगा नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 10:29 GMT
जबलपुर में खुलेगा नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । देश भर में खोले जाने वाले 6 नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स में से प्रदेश में खोले जाने वाले एक मात्र ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिए जबलपुर का चयन किया गया है। जबलपुर में यह ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मार्च माह में शुरू हो जाएगा।  यह जानकारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के कार्य में भारत सरकार के सहयोगी की भूमिका निभा रहे अमेरिका के गैर सरकारी संगठन जपाइगो की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. प्रीति चौधरी ने दी।
बैठक में उन्होंने बताया कि मिडवायफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिए जबलपुर का चयन यहाँ रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय एल्गिन हॉस्पिटल में उप्लब्ध सुविधाओं को देखते हुए किया गया है। इंस्टिट्यूट में प्रत्येक सत्र में देश के विभिन्न राज्यों के एमएससी नर्सिंग के 30 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा और मास्टर ट्रेनर के तौर पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये इंस्टिट्यूट रादुविवि द्वारा एल्गिन हॉस्पिटल परिसर में संचालित नर्सिंग कॉलेज के अधीन होगा। इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों की आवासीय व्यवस्था जिला चिकित्सालय परिसर में की जाएगी।  बैठक में बताया गया कि नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से प्रशिक्षित छात्र मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने राज्यों में जाकर मिडवाइफरी का कोर्स कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण देंगे। 
 

Tags:    

Similar News