लोकसभा में राकांपा सांसद कुकड़े ने विदर्भ को विशेष पैकेज देने की उठाई मांग

लोकसभा में राकांपा सांसद कुकड़े ने विदर्भ को विशेष पैकेज देने की उठाई मांग

Tejinder Singh
Update: 2019-02-12 17:04 GMT
लोकसभा में राकांपा सांसद कुकड़े ने विदर्भ को विशेष पैकेज देने की उठाई मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राकांपा सांसद मधुकर राव कुकड़े ने महाराष्ट्र के वीजेएनटी स्कूलों में पिछले चार माह से चावल की आपूर्ति बंद होने का मसला लोकसभा में उठाया और कहा है कि सरकार इन स्कूलों में चावल और गेहूं मुहैया कराने का तत्काल आदेश दे।कुकड़े ने यह मसला मंगलवार को लोकसभा में विशेष उल्लेख के तहत उठाया। उन्होने कहा कि वीजेएनटी स्कूलों में ढीमर समाज, धनगर समाज और अनुसूचित वर्ग के अत्यंत गरीब बच्चे रहकर पढा़ई करते हैं। किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा इन स्कूलों को अनाज की आपूर्ति के आदेश नहीं देने के कारण गोंदिया जिले में पिछले चार माह से चावल और गेहूं नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते उन स्कूलों के बच्चों को अनाज का भुगतान नहीं मिलेगा। राकांपा सांसद ने कहा कि गोंदिया सहित महाराष्ट्र में वीजेएनटी के जितने स्कूल हैं वहां सरकार ने अनाज नहीं पहुंचाया तो यह माना जाएगा कि सरकार इन स्कूलों को बंद करना चाहती है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा से वंचित न हों, इसके लिए यह जरूरी है कि सरकार वीजेएनटी स्कूलों तक चावल व गेहूं तत्काल पहुंचाए।

विदर्भ को विशेष पैकेज देने की उठाई मांग

इसके पहले कुकड़े ने लोकसभा में पेश अंतरिम बजट पर बोलते हुए विदर्भ को विशेष पैकेज देने का आग्रह वित्त मंत्री पीयूष गोयल से किया। उन्होने कहा कि यदि विदर्भ को विशेष पैकेज दिया जाता है तो इस पिछड़े इलाके का काफी भला होगा। उन्होने भंडारा-गोंदिया में भेल कारखाने को निधि जारी करने और नागपुर में नया उद्योग लगाने का आग्रह भी किया। राकांपा सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि ट्रैक्टर, ट्राली या फिर खेती में काम आने वाले अन्य वस्तुओं को जीएसटी मुक्त किया जाए। इससे देश के किसानों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू किए गए नदी जोड़ो अभियान पर काम तेज करने पर भी जोर दिया।

Similar News