चंद्रकांत पाटील ने कहा - मौके पर देंगे जवाब

NCP की सभा vs ‌BJP की पोलखोल रैली चंद्रकांत पाटील ने कहा - मौके पर देंगे जवाब

Tejinder Singh
Update: 2021-08-17 10:29 GMT
चंद्रकांत पाटील ने कहा - मौके पर देंगे जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की ओर से ओबीसी संविधान संशोधन को लेकर जगह-जगह जनसभा की घोषणा के बाद भाजपा ने ‘पोलखोल’ सभा आयोजित करने का फैसला किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने सोमवार को कहा कि पवार ने मराठा आरक्षण को लेकर अपनी सरकार की अफलता को छिपाने के लिए संविधान संशोधन के बारे में गलत जानकारी दी है। संविधान संशोधन के बारे में दुष्प्रचार करने के लिए राकांपा की ओर से जहां-जहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा, वहां-वहां भाजपा की तरफ से राकांपा का झूठ उजागर करने और जनता को सच्चाई बताने के लिए पोलखोल सभा आयोजित की जाएगी। पाटील ने कहा पवार कह रहे हैं कि आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए। लेकिन मराठा आरक्षण के बारे में सच्चाई यह है कि गायकवाड़ आयोग की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया है। इसलिए जब तक मराठा समाज के पिछड़ा होने को लेकर राज्य पिछ़ड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट राज्य सरकार हासिल नहीं कर लती है, तब तक मराठा आरक्षण संभव नहीं है। यदि राज्य पिछ़ड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट नहीं मिली तो आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक करने से भी मराठा समाज को कोई लाभ नहीं होगा।  

देवेंद्र फडणवीस और डॉ. राऊत की करेंगे गांवबंदी

खबर नागपुर से, जहां विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने कहा है कि विदर्भ के नाम पर वोट मांगकर महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाकर विश्वासघात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कोरोनाकाल में बेहताशा बिजली बिल बढ़ाने वाले ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत की संपूर्ण विदर्भ में गांवबंदी की जाएगी। 9 अगस्त से ठीया आंदोलन कर रहे विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्र विदर्भ राज्य के लिए एक दिन का अनशन किया। समिति के नेता एड. वामनराव चटप, राम नेवले, महिला आघाड़ी अध्यक्ष रंजना मामर्डे, युवा आघाड़ी के अध्यक्ष मुकेश मासुरकर के नेतृत्व में आंदोलन शुरू था। इसके बाद दूसरे चरण के आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक हुई। राम नेवले द्वारा रखे प्रस्ताव को सभी ने सहमति दी। इस अवसर पर  रंजना मामर्डे, कर्नल चरडे, देविदास लांजेवार, मधुसूदन हरणे, सुदाम राठोड़, सुयोग निलदावासर, प्रशांत तागडे आदि ने संबोधित किया। दूसरे चरण के आंदोलन में 26 अगस्त को पूरे विदर्भ में रास्ता रोको और जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। फिर 1 अक्टूबर को काटोल में विदर्भ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। 21 नवंबर को पूर्व व पश्चिम विदर्भ में जनजागृति के लिए विदर्भ निर्माण जनजागृति यात्रा निकाली जाएगी। दिसंबर 2021 में दिल्ली में लोकसभा अधिवेशन के समय विदर्भ मार्च निकाला जाएगा। 21 दिसंबर तक गांव, तहसील स्तर पर शासकीय कार्यालय पर महाराष्ट्र राज्य की जगह विदर्भ राज्य के बोर्ड लगाए जाएंगे। 
 

Tags:    

Similar News