पैथालॉजी में न तो डॉक्टर मिले और न जांच शुल्क चस्पा मिली

जांच टीम ने  किया औचक निरीक्षण पैथालॉजी में न तो डॉक्टर मिले और न जांच शुल्क चस्पा मिली

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-16 09:06 GMT
पैथालॉजी में न तो डॉक्टर मिले और न जांच शुल्क चस्पा मिली

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर में संचालित पैथालॉजी लैब की जांच के लिए सीएमएचओ कार्यालय से एक टीम गठित की गई है। टीम के सदस्यों ने बुधवार को कुछ पैथालॉजी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। कुछ पैथालॉजी में योग्यताधारी चिकित्सक नहीं थे तो कुछ में दस्तावेज नहीं मिले। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर पैथालॉजी संचालकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। टीम के सदस्यों ने बताया कि बुधवार को जिला अस्पताल के सामने संचालित जीविका पैथालॉजी, एमआर पैथालॉजी, जिंदल पैथोलॉजी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन पैथालॉजी में कई कमियां पाई गई। जैसे पैथालॉजी में जांच शुल्क समुचित स्थान पर प्रदर्शन नहीं थी, बायोवेस्ट मैनेजमेंट का समुचित प्रबंधन नहीं किया गया था। कुछ पैथालॉजी में योग्यताधारी चिकित्सक भी नहीं मिले, कुछ पैथालॉजी में पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं मिले। इसी तरह की अन्य कमियां मिलने पर टीम ने रिपोर्ट तैयार कर सीएमएचओ को सौंपी है। रिपोर्ट के आधार पर सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया द्वारा पैथालॉजी संचालकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। जिन पैथालॉजी संचालकों द्वारा पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाते और कमियां दूर नहीं की जाती, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में डॉ. शिखर सुराना, डॉ. रंजना टाडेंकर, डॉ प्रमोद वासनिक शामिल है।
 

Tags:    

Similar News