जादू टोना के शक पर भतीजे ने ही की थी चाचा की हत्या

जादू टोना के शक पर भतीजे ने ही की थी चाचा की हत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-10 12:32 GMT
जादू टोना के शक पर भतीजे ने ही की थी चाचा की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने आठ माह पूर्व समीपी ग्राम बरेला में हुई अंधी हत्या का राजफास कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । हत्यारा मृतक सगा भतीजा ही था । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त 19 को रामजी पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बिलगडा थाना बरेला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके पिता रामकुमार पटेल दोपहर 02/00 बजे से रात्रि 10/00 बजे तक प्रायमो कंपनी मनेरी मे डियूटी पर थे रात्रि करीबन 11/00 बजे तक घर वापस नही आये तो सोचा कि पिता ओव्हर टाइम कर रहे होगे इसलिये वापस नहीं आये,  उसके पिता मोबाईल नही रखते थे इसलिये पिता से संपर्क नही हुआ था, अक्सर उसके पिता कंपनी मे ओव्हर टाईम डियूटी करने के लिये रूक जाते थे।  सुबह करीबन 06/00 बजे गांव के रामकुमार साहू ने उसके घऱ आकर बताया कि तुम्हारे पिता जी गौमुख तिराहा नाले के पास रोड पर पडे है, वह अपने छोटे भाई छोटेलाल के साथ मोटर सायकिल से गोमुख तिराहा पहुंचा जहॉ देखा कि उसके पिता रामकुमार पटेल सडक पर चित्त हालात मे पड़े थे जिनके सिर के आसपास खून फैला हुआ था तथा खून के छीटे सडक पर बिखरे हुये थे उसके पिता के सिर ,गर्दन तथा पीठ पर कई घाव दिखाई दे रहे थे दोनो पैर सायकिल मे फंसे थे, किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार वस्तु से उसके पिता रामकुमार पटेल पर हमला कर गंभीर चोट पहुचाकर हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर थाना बरेला मे अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अप. क्र 388/19 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  दौरान विवेचना के ज्ञात हुआ कि लगभग एक साल पहले मृतक रामकुमार पटेल के बडे भाई रामफल के लड़के मंजीत पटेल की मृत्यु हो गई थी तथा रामफल अक्सर बीमार रहता था, जिस कारण बड़ा भाई रामफल पटेल एवं रामफल का लडका प्रदीप पटेल, जादू टोना करने का शक रामकुमार पटेल पर करते हुये रामकुमार से दुश्मनी रखते थे।
 विवेचना मे आये उपरोक्त तथ्यों के आधार पर संदेही प्रदीप पटेल पिता रामफल पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बिलगडा थाना बरेला से बारीकी से पूछतांछ की गई । आरोपी नरे कुल्हाडी से हमला कर हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि दिनांक 29.08.2019 के रात्रि 10 बजे गौमुख तिराहा के पास कुल्हाडी लेकर अपने चाचा रामकुमार का मनेरी से घर वापस आने का इंतजार कर रहा था रात्रि लगभग 10/30 बजे जैसे ही चाचा रामकुमार पटेल सायकिल से पहाडी खेडा तरफ से आया और पुलिया के पास पहुचा तभी उसने चाचा के सिर, कंधे, चेहरे, पीठ के पीछे कुल्हाडी से हमला कर दिया, जिससे चाचा सायकिल सिंहत गिर पडे, कुछ ही देर मे चाचा की मृत्यु हो गयी,  कुल्हाडी को गौर नदी के किनारे गौमुख मे रामकृष्ण मंदिर के पीछे झाडियो मे छिपा कर वह भाग गया। आरोपी प्रदीप पटेल की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त करते हुये प्रदीप पटेल को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि चाचा  की अत्येष्टी सहित हर कार्यक्रम मे प्रदीप पटेल सम्मिलत रहा ताकि पुलिस को शक न हो।
 

Tags:    

Similar News