चिलचिलाती धूप में झाडिय़ों के बीच मिली नवजात-पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया

चिलचिलाती धूप में झाडिय़ों के बीच मिली नवजात-पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-04 13:04 GMT
चिलचिलाती धूप में झाडिय़ों के बीच मिली नवजात-पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। लॉकडाउन के दौरान शनिवार दोपहर चिलचिलाती धूप में मोरडोंगरी बाजार के समीप झाडिय़ों के बीच एक नवजात मिली। रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों का बच्ची पर ध्यान गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद बच्ची को स्वास्थ्य बताया है। अब पुलिस बच्ची को लावारिस हालत में फेंकने वाली मां की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर मोरडोंगरी बाजार क्षेत्र से लगी झाडिय़ों से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो झाडिय़ों के बीच एक नवजात थी। झाडिय़ों में नवजात के मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। महिला पुलिसकर्मियों ने बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। आयुष चिकित्सक डॉ. निधि चौधरी ने बताया कि नवजात पूर्णत: स्वस्थ है। आंकलन लगाया जा रहा है कि नवजात का शनिवार सुबह जन्म हुआ है। बच्ची अभी कुछ घंटों की ही है। जिसका वजन लगभग 2 किलो है। अब पुलिस इस मामले में नवजात की मां को तलाशने में जुटी है।

Tags:    

Similar News