स्वयंसेवी संस्थाओं को एंबुलेंस खरीदने 25 करोड़ रुपए देंगे शिर्डी के साईं

स्वयंसेवी संस्थाओं को एंबुलेंस खरीदने 25 करोड़ रुपए देंगे शिर्डी के साईं

Tejinder Singh
Update: 2018-12-28 14:57 GMT
स्वयंसेवी संस्थाओं को एंबुलेंस खरीदने 25 करोड़ रुपए देंगे शिर्डी के साईं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने अहमदनगर के शिर्डी स्थित श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को राज्य की स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए 500 एम्बुलेंस खरीदने 25 करोड़ रुपए का अनुदान देने की मंजूरी प्रदान की है। शुक्रवार को सरकार के विधि व न्याय विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। शासनादेश के मुताबिक साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र और मरीजों की सेवा के लिए कार्यरत पंजीकृत संस्थाओं को अनुदान दिया जाएगा। प्रति एम्बुलेंस 5 लाख रुपए के हिसाब 500 एम्बुलेंस खरीदने के लिए 25 करोड़ दिए जाएंगे। एम्बुलेंस खरीदने के लिए संबंधित संस्थाओं को साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के साथ करार करना होगा।

एम्बुलेंस पर श्री साई एम्बुलेंस लिखना होगा। सभी एम्बुलेंस में जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य होगा। एम्बुलेंस के लिए महिंद्रा एण्ड महिंद्रा बोलेरो बीएस-आईवी मॉडल निश्चित किया गया है। एम्बुलेंस के पंजीयन और बीमा की जिम्मेदारी संबंधित संस्था पर होगी। इससे पहले साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने ग्रामीण और सुदूर इलाकों में मरीजों को तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की दृष्टि से पंजीकृत स्वंयसेवी संस्था को एम्बुलेंस खरीदने के लिए निधि खर्च करने की अनुमति के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था। जिसको अब सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। 

Similar News