दो करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ के साथ नाइजीरियाई आरोपी गिरफ्तार

दो करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ के साथ नाइजीरियाई आरोपी गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-08 12:57 GMT
दो करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ के साथ नाइजीरियाई आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सतर्क रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने दो करोड़ रुपए के नशीले पदार्थों के साथ एक 41 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उस वक्त दबोचा गया, जब उसने दिल्ली से आ रही ट्रेन की चेन खींचकर नई मुंबई में एक सुनसान जगह पर उतरने की कोशिश की। मामले को आगे की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सनी ओछा इयके है। सनी नई दिल्ली से एर्नाकुलम की ओर जाने वाली मंगला एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। उसने पनवेल तक की टिकट बुक करा रखी थी।

ट्रेन की चेन खींचकर भागने की कर रहा था कोशिश

मंगलवार को ट्रेन नईमुंबई स्थित निलजे और तलोजा स्टेशनों के बीच पहुंची, तो वातानुकूलित डिब्बे में सफर कर रहे आरोपी ने चेन खींचकर गाड़ी खड़ी कर दी और नीचे उतर गया। लेकिन ट्रेन में मौजूद आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल केएन शेलार और महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवान शिवजी पवार की नजर आरोपी पर पड़ी और उसे दबोच लिया। चेन खींचकर गाड़ी रोकने की वजह पूछने पर आरोपी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके बाद उसे दिवस स्टेशन लाकर बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें नशीले पदार्थ मिले। आरपीएफ के आला अधिकारियों ने मामले की सूचना एनसीबी को दी। इसके बाद एनसीबी की टीम ने बरामद पदार्थ की जांच कर बताया कि वह अम्फेटामिन्स नाम का नशीला पदार्थ है। बरामद 2 किलो 300 ग्राम अम्फेटामिन्स की बाजार में कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके बाद आरपीएफ में आरोपी को एनसीबी के हवाले कर दिया। एनसीबी ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  
 

Tags:    

Similar News