औरंगाबाद में उद्योगों के लिए नहीं होगी पानी कटौती, रिजर्व वॉटर स्टाक का इस्तेमाल

औरंगाबाद में उद्योगों के लिए नहीं होगी पानी कटौती, रिजर्व वॉटर स्टाक का इस्तेमाल

Tejinder Singh
Update: 2019-06-06 16:55 GMT
औरंगाबाद में उद्योगों के लिए नहीं होगी पानी कटौती, रिजर्व वॉटर स्टाक का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में भीषण सूखे की स्थिति के कारण मराठवाड़ा के जलाशय सूखने की स्थिति में हैं लेकिन संभाग में जलाशयों में स्थित रिजर्व पानी से राहत मिल सकेगी। औरंगाबाद में उद्योगों के लिए पानी की कटौती भी नहीं होगी। जिले में उद्योगों के लिए फिलहाल बांध में रिजर्व पानी से जल आपूर्ति जारी रहेगी। 

गुरुवार को जलसंसाधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि औरंगाबाद के जायकवाडी जलाशय में 26 टीएमसी रिजर्व पानी है। औरंगाबाद और जालना समेत आसपास के इलाकों के लिए जायकवाडी के रिजर्व पानी का इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि राज्य के जलाशयों से पानी आपूर्ति के लिए 31 जुलाई तक का नियोजन किया गया है।

राज्य के सभी जलाशयों में 65.13 प्रतिशत रिजर्व पानी है। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश भर के जलाशयों से जलापूर्ति योजनाओं के लिए पानी पहुंचाया जाता है। लेकिन जिन जगहों पर जलापूर्ति योजनाएं नहीं हैं, ऐसी जगहों पर पानी के लिए बड़ी समस्या सामने आ रही है। इसके लिए सरकार के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग ने कई नई जलापूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी है। 

 


 

Tags:    

Similar News