हाईकोर्ट की सुनवाई का सीधा प्रसारण किए जाने पर नोटिस 

हाईकोर्ट की सुनवाई का सीधा प्रसारण किए जाने पर नोटिस 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-08 11:17 GMT
हाईकोर्ट की सुनवाई का सीधा प्रसारण किए जाने पर नोटिस 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट की सुनवाई का सीधा प्रसारण किए जाने की माँग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस सुजय पॉल की डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार के विधि एवं विधायी विभाग और हाईकोर्ट प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। मामले की अगली सुनवाई 9 जून को निर्धारित की गई है। यह जनहित याचिका विधि छात्र संयम जैन की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट की सुनवाई का सीधा प्रसारण किया जाए, ताकि विधि छात्र सुनवाई का सीधा प्रसारण देखकर कानून का ज्ञान अर्जित कर सकें। इसके साथ ही पक्षकारों, मीडिया और आम नागरिकों को भी सीधा प्रसारण होने से अपडेट जानकारी मिलेगी। इससे न्यायिक कार्रवाई में भी पारदर्शिता आएगी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता शन्नो शगुफ्ता खान ने पक्ष प्रस्तुत किया। 

Tags:    

Similar News