अब मुख्यमंत्री की निगरानी में रहेगा कोरोना कक्ष, अभी तक संभाल रहे थे अधिकारी  

अब मुख्यमंत्री की निगरानी में रहेगा कोरोना कक्ष, अभी तक संभाल रहे थे अधिकारी  

Tejinder Singh
Update: 2020-06-17 12:48 GMT
अब मुख्यमंत्री की निगरानी में रहेगा कोरोना कक्ष, अभी तक संभाल रहे थे अधिकारी  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंत्रालय स्थित कोरोना महामारी नियंत्रण कक्ष अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की निगरानी में रहेगा। अभी तक कोरोना महामारी कक्ष का कामकाज आईएएस अफसरों के देखरेख में चल रहा था। बुधवार को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया। शासनादेश के अनुसार मंत्रालय के कोरोना महामारी नियंत्रण कक्ष का कामकाज मुख्यमंत्री की निगरानी में होगा। इसके साथ ही कोरोना महामारी नियंत्रण कक्ष मुख्यमंत्री कार्यालय का अभिन्न हिस्सा होगा। कोरोना बीमारी के कारण राज्य स्तर पर अत्यावश्यक सेवा, आर्थिक, उद्योग, सामाजिक, शैक्षणिक समेत अन्य बिन्दुओं पर निगरानी रखी जाएगी। इससे पहले सरकार ने मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर 603 नंबर केबिन में कोरोना महामारी नियंत्रण कक्ष बनाने का फैसला 19 मार्च को लिया था। उस समय कोरोना महामारी नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी सरकार के प्रधान सचिव भूषण गगराणी और अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव जलोटा की दी गई थी। 
 

Tags:    

Similar News