आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं को अब समय पर मिलेगा मानधन

आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं को अब समय पर मिलेगा मानधन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-04 07:35 GMT
आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं को अब समय पर मिलेगा मानधन

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं को हर महीने समय पर मानधन मिलेगा। यह राशि आधार से लिंक उनके बैंक खातों में जमा कराई जाएगी।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को डीबीटी के अंतर्गत सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि पीएफएमएस के जरिए आंगनवाड़ी कर्मियों को अब हर महीने निश्चित तारीख पर मानधन मिलेगा। इस मौके पर महाराष्ट्र की महिला व बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कर्मियों को तीन-चार महीने की देरी से मानधन मिल रहा था। इसे देखते हुए एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना कार्यालय ने सॉफ्टवेयर विकसित किया था, लेकिन फिर भी मानधन देने में शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद हमने पीएफएमएस के जरिए मानधन देने का फैसला किया है। बता दें कि महाराष्ट्र के 1.09 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों पर 2.06 लाख सेविका व सहायिकाएं काम कर रही हैं।

Similar News