अब महाराष्ट्रभर के बैंकों में दोपहर 2 बजे तक ही होगा काम

अब महाराष्ट्रभर के बैंकों में दोपहर 2 बजे तक ही होगा काम

Tejinder Singh
Update: 2021-04-22 16:28 GMT
अब महाराष्ट्रभर के बैंकों में दोपहर 2 बजे तक ही होगा काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में जारी कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के बैंको के कामकाज की अवधि घटाई गई है। इसके तहत बैंक अब सिर्फ सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक काम करेंगे। इसके अलावा बैंक अब सिर्फ 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करेंगे। यह व्यवस्था 23 अप्रैल से सात मई 2021 तक लागू रहेगी। इस दौरान सभी वैकल्पिक  डिलिवरी चैनल जैसे एटीएम व दूसरे माध्यम कार्यरत रहेंगे। साथ ही वे सभी सेवाएं भी जारी रहेंगी। इससे पहले कई बड़े बैंकों के निवेदन राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) को मिले थे। इसके अलावा राज्य सरकार ने भी सरकारी व निजी कार्यालयों में कम से कम स्टॉफ के साथ कामकाज को लेकर निर्देश जारी किए हैं। जिन्हें ध्यान में रखते हुए बैंक के कामकाज के बारे में सारे बड़े बैंकों से चर्चा के बाद बैंक के कामकाज की अवधि घटाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

महाप्रबंधक व एसएलबीसी के समन्वयक यू आर राव के मुताबिक यह प्रस्ताव राज्य के मुख्य सचिव, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के  क्षेत्रिय निदेशक औऱ नाबार्ड सीजीएम के पास प्रतिक्रिया व सुझाव के लिए भेजा गया था और इस पर जवाब मांगा गया था किंतु तय अवधि तक कोई जवाब नहीं आया है। इसलिए इसका अर्थ यह लगाया गया है कि जिन्हें यह प्रस्ताव भेजा गया था उनकी इस पर सहमति है। इसलिए इसे शुक्रवार से लागू किया जाएगा। इस बारे में सभी सदस्यों को पत्र जारी किया गया है। जो आगामी  सात मई 2021 तक अमल में रहेगा। सात मई  के बाद भविष्य में कोरोना की स्थिति को देखने के निर्णय लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News