महिला डॉक्टर के मोबाइल से निकाली न्यूड क्लिप, वायरल की धमकी देकर लाखों मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

महिला डॉक्टर के मोबाइल से निकाली न्यूड क्लिप, वायरल की धमकी देकर लाखों मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Tejinder Singh
Update: 2021-07-22 12:47 GMT
महिला डॉक्टर के मोबाइल से निकाली न्यूड क्लिप, वायरल की धमकी देकर लाखों मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठीक करने दिए मोबाइल फोन से महिला डॉक्टर की  न्यूड वीडियो निकाल तीन लाख की मांग कर ब्लैकमेलिंग करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जिसकी उम्र 27 वर्षीय बताई जा रही है। एमआरए मार्ग पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम तारिक अजीजुर रहमान है। एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में 29 वर्षीय महिला डेंटिस्ट ने बताया कि 14 जुलाई को उसे अनजान नंबर से स्क्रीनशॉट भेजा गया। स्क्रीनशॉट में महिला अपने पति के साथ बिना कपड़ों के नजर आ रही थी। महिला को समझ में आ गया कि यह उसी वीडियो का स्क्रीनशॉट है, जिसे उसने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। आरोपी ने महिला को संदेश भेजकर तीन लाख रुपए मांगे और ऐसा न करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही आरोपी ने मामले की शिकायत पुलिस से करने पर भी बुरे नतीजे की चेतावनी दी थी।

महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद पति की सलाह पर उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने छह महीने पहले अपना मोबाइल ग्रांटरोड इलाके स्थित दुकान में ठीक होने के लिए दिया था, लेकिन मोबाइल ठीक किए बिना उसे वापस कर दिया गया था। पुलिस ने जबरन वसूली और अश्लील क्लिप प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप मेंं आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस को मोबाइल की मरम्मत करने वालों पर संदेह हुआ। दुकान के मालिक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि मोबाइल रहमान नाम के कर्मचारी को दुरुस्त करने दिया था, लेकिन रहमान काम छोड़कर जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने रहमान को नालासोपारा इलाके से हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही महिला के मोबाइल से अश्लील क्लीप निकाल ली थी और उसका नंबर नोट कर लिया था। काम छोड़ने के दो महीने बाद उसने महिला को ब्लैकमेल करने की कोशिश की जिससे किसी को उस पर शक न हो।

Tags:    

Similar News