444 हुई कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या - जबलपुर में बढ़ते जा रहे मामले 

444 हुई कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या - जबलपुर में बढ़ते जा रहे मामले 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-06 08:12 GMT
444 हुई कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या - जबलपुर में बढ़ते जा रहे मामले 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से रविवार की देर रात मिली जाँच रिपोट्र्स में कोरोना के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं ।  इनमें आनन्द भवन कंचनपुर निर्मलचन्द जैन वार्ड निवासी 39 वर्षीय महिला एवं विशेष सशस्त्र बल के यूनिट हॉस्पिटल की एम्बुलेंस का ड्राइवर उम्र 25 वर्ष शामिल है   । आनन्द भवन निवासी महिला पूर्व में पॉजिटिव मिले गढ़ा फाटक निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल थी ।इसी प्रकार आईसीएमआर की एनआईआरटीएच और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोट्र्स में कोरोना के चार और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं । नये कोरोना संक्रमितों में एक जुलाई को मुंबई से राजेंद्रनगर सुपरफास्ट ट्रेन द्वारा लौटे बिलखरवा बेलखाडू तहसील पनागर निवासी 28 वर्षीय युवक, पूर्व में संक्रमित मिले बैग व्यवसायी की बहन गणेश मंदिर के पास नुनहाई  निवासी 35 वर्षीय महिला तथा भारतीय खादी भण्डार के संचालक के परिवार की 47 एवं 25 साल की दो महिला सदस्य शामिल हैं, जिसे पहले पॉजिटिव पाया गया था ।
 

Tags:    

Similar News