आदित्य के खिलाफ उम्मीदवारी वापस लेने के लिए दो करोड़ रुपए का ऑफर

आदित्य के खिलाफ उम्मीदवारी वापस लेने के लिए दो करोड़ रुपए का ऑफर

Tejinder Singh
Update: 2019-10-18 15:23 GMT
आदित्य के खिलाफ उम्मीदवारी वापस लेने के लिए दो करोड़ रुपए का ऑफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरली सीट से वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार गौतम गायकवाड का दावा है कि मुकाबले से पीछे हटने के लिए दो करोड़ रुपए का ऑफर दिया जा रहा है। गायकवाड ने मामले की शिकायत वरली पुलिस से की है। गायकवाड के मुताबिक एकनाथ शिंदे के नाम का हवाला देते हुए एक शख्स ने उन्हें फोन कर चुनावी मैदान से हटने पर दो करोड़ रुपए देने की बात कही। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद गायकवाड को सुरक्षा मुहैया करा दी है। अपनी शिकायत में गायकवाड ने कहा है कि जब से उन्होंने वरली सीट से नामांकन दाखिल किया है उन्हें पीछे हटने के लिए फोन आने शुरू हो गए हैं। गुरूवार को दादर इलाके में उनसे एक शख्स मिला और उम्मीदवारी वापस लेने पर दो करोड़ रुपए देने का वादा किया। यही नहीं ठाणे में एकनाथ शिंदे के सामने चुनाव लड़ रहे वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार को भी नामांकन वापस लेने के लिए 25 लाख रुपए देने का ऑफर दिया गया था। इसकी भी शिकायत पुलिस अधिकारियों के पास की गई है।

दो करोड़ रुपए की पेशकश वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार ने की पुलिस में शिकायत

गायकवाड को शक है कि एकनाथ शिंदे के कहने पर ही उन्हें फोन किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि फोन करने वाले शख्स के साथ उसके बारे में भी पता लगाया जाए जिसके कहने पर उन्हें फोन किया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गायकवाड पूर्व पुलिस अधिकारी हैं। बता दे कि ठाकरे परिवार से पहली बार कोई चुनावी मैदान में उतरा है इसलिए पार्टी और परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है।  
 

Tags:    

Similar News