जनता के काम अटके तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार -कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दी चेतावनी अब होगी कार्रवाई

जनता के काम अटके तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार -कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दी चेतावनी अब होगी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-18 09:16 GMT
जनता के काम अटके तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार -कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दी चेतावनी अब होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनता के काम अगर निचले स्तर पर भी अटकेंगे तो इसके लिये अधिकारी जिम्मेदार होंगे। चाहे किसी भी विभाग से जुड़ा काम हो वह रुकना नहीं चाहिये। राजस्व अधिकारी को देखना होगा कि कहाँ परेशानी आ रही है। काम न होने की अगर शिकायतें पहुँचेंगी तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। 
यह चेतावनी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दी। रविवार को हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक में उन्होंने आम जनता से जुड़े मुद्दों और समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा काम की समय सीमा तय है इसके बाद भी जनता को अपने जायज काम के लिये भटकना पड़ता है, अब ऐसा नहीं होना चाहिये। एक बात का और ध्यान रखें कि राजस्व कार्यालयों से दलालों का दूर रखें। इसी तरह आरआई या पटवारी काम नहीं करते हैं तो तहसीलदार और एसडीएम को इसका जिम्मेदार माना जायेगा तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि नियमानुसार जो काम हो सकते हैं उन्हें तत्काल किया जाये और जो काम नहीं हो सकते हैं उनके बारे में वस्तु स्थिति से तुरंत संबंधित को अवगत करा दिया जाये।
मुख्यालय में रहें अधिकारी-कर्मचारी 
 सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को लेकर उन्होंने  कहा कि तहसील व अनुभाग स्तर पर जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उनका निराकरण संतुष्टिपूर्ण तरीके से करें। कोई प्रकरण अनदेखा न रहे। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय में रहें तथा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। शासकीय भूमि पर हुये अतिक्रमण या कब्जे तत्काल हटाये जायें।  
माफिया पर कार्रवाई में और गति लाएँ 
 कलेक्टर ने राज्य शासन की मंशा के अनुरूप भू-माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, फर्जी चिटफंड कंपनियों और मिलावटखोरों के विरुद्ध जिले में चलाये जा रहे अभियान को और गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई में जीरो टालरेंस की नीति अपनानी होगी।
 

Tags:    

Similar News