अब यूनिवर्सिटी में लागू होगी एक विद्यार्थी-एक पौधा लगाने की अनोखी योजना

अब यूनिवर्सिटी में लागू होगी एक विद्यार्थी-एक पौधा लगाने की अनोखी योजना

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-19 13:19 GMT
अब यूनिवर्सिटी में लागू होगी एक विद्यार्थी-एक पौधा लगाने की अनोखी योजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यपाल सी विद्यासागर ने कहा कि प्रदेश के यूनिवर्सिटी में एक विद्यार्थी-एक पौधा लगाने की योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में इस तरह की योजना शुरू है। उसी के तर्ज पर महाराष्ट्र में भी इसको लागू किया जाएगा। राजभवन में वृक्षारोपण सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सीएम देवेंद्र फडणवीस, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव और क्रिकेटर भारतरत्न सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियां मौजूद थी। राज्यपाल ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को पौधारोपण, नदियों की सफाई और नदियों के पुनर्जीवन को लेकर एक योजना बनाने का निर्देश दिया। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में 65 प्रतिशत जनसंख्या युवा की है। इसलिए बड़े पैमाने लोग नदियों की सफाई और नदियों के पुनर्जीवन को लेकर योगदान दे सकते हैं।

Similar News